हरदोई: डुगडुगी बजाकर सरकार ने शातिर छोटे गाजी और मुनीर की 1.20 करोड़ की सम्पत्ति की कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। सरकार ने शातिर छोटे गाजी और मुनीर की 1.20 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क कर ली है। शुक्रवार को टड़ियावां और बेनीगंज की पुलिस ने सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी व नायब तहसीलदार की मौजूदगी में छोटे गाज़ी के महोलिया शिवपार और बदौली गांव में मुनीर की पत्नी सबीना गाजी के नाम के प्लाट को कुर्क करने की कार्रवाई पूरी की गई।

बताते चलें कि टड़ियावां थाने के साखिन पोस्ट कालाआम निवासी मोहम्मद हसीब उर्फ छोटे गाज़ी उर्फ हनीफ पुत्र रईस और मुनीर पुत्र रईस शातिर किस्म के अपराधी है। छोटे गाज़ी के खिलाफ नौ और मुनीर के खिलाफ 5 संगीन मामले दर्ज हैं। शुक्रवार को सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी और नायब तहसीलदार ने टड़ियावां एसएचओ नित्यानंद सिंह और बेनीगंज एसएसओ सुनील दत्त कौल व उनकी टीम के साथ पहुंच कर दोनों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की। 

छोटे गाज़ी का कोतवाली देहात के महोलिया शिवपार और मुनीर की पत्नी सबीना गाजी के नाम बदौली गांव में स्थित प्लाट को कुर्क किया गया। इससे पहले पूरे गांव में ढ़ोल बजा कर 'सुनो-सुनो' कह कर दोनों शातिरों का आपराधिक इतिहास बताया गया। इस तरह की कार्रवाई उ.प्र.गिरोहबंद अधिनियम के तहत डीएम की तरफ से की गई है। इस दौरान दो सम्पत्तियों को कुर्क किया गया। जिनकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-उमेश पाल हत्याकांड: ताबड़तोड़ चल रही गोलियों के बीच Video बनाने वाली लड़की की तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार