बहराइच : चलती बाइक बनी आग का गोला, बाल बाल बचा सवार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

आग लगते ही बाइक से कूदा युवक

बहराइच, अमृत विचार। जिले के गोपारा गांव निवासी एक युवक बाइक से अपनी ससुराल गृह प्रवेश में जा रहा था। रास्ते में अचानक बाइक में आग लग गई। बाइक सवार ने कूदकर जान बचाई। बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपरा निवासी कन्हैयालाल तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी के ससुराल में शुक्रवार को गृह प्रवेश था। जिस पर कन्हैयालाल तिवारी शुक्रवार दोपहर में बाइक संख्या यूपी 40 एएस 2332 से ससुराल एलो मल्लो गांव जा रहे थे। रास्ते में पहुंचते ही बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने से बाइक जलने लगी। युवक ने बाइक से कूदकर जान बचाई। कुछ देर बाद ही बाइक पूरी तरह से जल गई। बाइक चालक कन्हैयालाल तिवारी ने बताया कि अचानक पीछे से आग लगने का अंदेशा हुआ। घूम कर देखा तो बाइक पूरी तरह लपटों से घिर चुकी थी। जिस पर उसने बाइक से कूदकर जान बचाई है। इसकी सूचना थाने पर दी गई है।

यह भी पढ़ें : मानव जीवन के लिए वन्यजीव और जंगल भी जरूरी : लखमानी

संबंधित समाचार