हल्द्वानीः परिवहन निगम चालक परिचालकों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन निगम ने शुक्रवार को होली पर्व में विशेष प्रोत्साहन राशि देने की योजना का आदेश जारी हो गया है। प्रोत्साहन योजना 4 से 14 मार्च यानि 11 दिन प्रभावी रहेगी। इस योजना के तहत 10 दिन केवल मैदानी, मैदानी और पर्वतीय, केवल पर्वतीय मार्ग में संचालन वाले चालक और परिचालक को न्यूनतम 2420 किमी, 2000 किमी, 1800 किमी चलने पर प्रोत्साहन राशि 1250 मिलेगी। यदि कोई चालक 11 वे दिन भी अवकाश न ग्रहण करें तो उसको 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। 

योजना में 11 दिन तक जो कार्मिक एक अवकाश लेगा उसे 1000 रुपये प्रति कार्मिक प्रोत्साहन दिया जायेगा। कार्यशाला में वाह्य स्रोत के कार्मिक एक अवकाश लेकर 10 दिन ड्यूटी करेगा उसे 750 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस बीच अगर किसी चालक, परिचालक, तकनीकी कर्मचारी का साप्ताहिक अवकाश पड़ता है तो उसको ये अवकाश योजना समाप्त होने के बाद मिलेगा। यह योजना अधिकारियों और उपाधिकारियों पर लागू नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः शहर में 20 हाइटेक शौचालयों का निर्माण कराएगा नगर निगम 

संबंधित समाचार