हरदोई: दो अधिवक्ताओं के निधन से वकीलों में शोक, न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत
हरदोई, अमृत विचार। दो अधिवक्ताओं के निधन से शनिवार को वकीलों में शोक की लहर छा गई।अधिवक्ताओं ने साथियों की मृत्यु पर शोक संवेदना जताते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
बताते चलें अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद सक्सेना तथा मिहीलाल वर्मा की मृत्यु हो गई। दोनों अधिवक्ताओं के निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर छा गई। अधिवक्ताओं ने साथियों की मृत्यु पर शोक जताते हुए शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उदयवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि दोनों अधिवक्ताओं का एक साथ जाना अधिवक्ता संघ की अपूर्णीय क्षति है। दोनों ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं संघ को दी उन्होंने कहा कि इनकी भरपाई कर पाना असंभव है। दोनों वरिष्ठ अधिवक्ताओं के निधन पर अधिवक्ता संघ में शोक प्रस्ताव पारित किया गया। शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: KGMU में रोजाना बेकार हो रहा कई यूनिट खून
