साहित्य कुंभ : राजस्थान साहित्य उत्सव 25 से 27 मार्च तक जोधपुर में होगा, 13 सत्र किए जाएंगे आयोजित
जयपुर। राजस्थान की समृद्ध साहित्यिक परम्परा को नई पीढ़ी से अवगत कराने के साथ राजस्थान के साहित्यिक अवदान को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले साहित्यकारों पर चर्चा के लिए कला व संस्कृति विभाग की ओर से राजस्थान साहित्य उत्सव साहित्य कुंभ का आयोजन इसी माह किया जाएगा। कला व संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शुक्रवार को जवाहर कला केंद्र में इसका पोस्टर लॉन्च करते हुए बताया कि जोधपुर में 25 से 27 मार्च तक इसका आयोजन होगा। जिसमें कुल 13 सत्र आयोजित किए जाएंगे।
कुंभ प्रदेश के युवा साहित्यकारों को एक प्रभावी और सशक्त मंच उपलब्ध करवाएगा। इस साहित्य कुंभ में साहित्य के साथ मीडिया, संगीत कला, वर्तमान समाज, सर्वधर्म, वर्तमान लेखन, स्त्री लेखन, राजस्थान की संत परम्परा और साहित्य, भारतीय सिनेमा में राजस्थान का योगदान, बाल साहित्य की चुनौतियां और दलित साहित्य के नवसृजन पर व्यापक विमर्श होगा। राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन, मुशायरा, राजस्थानी काव्यपाठ के साथ संगीत संबंधी सत्र भी होंगे।
इसके साथ ही जनअभिरुचि को ध्यान में रखते हुए पुस्तक मेला, हस्तशिल्प मेला और खानपान के स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साहित्यकारों के प्रोत्साहन के लिए राज्य के चार साहित्यिक मनीषियों, सर्वश्री कन्हैया लाल सेठिया, कोमल कोठारी, सीताराम लालस और विजयदान देथा के नाम से चार अखिल भारतीय पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की है जिसे जल्द ही क्रियान्वित किया जाएगा ।
ये भी पढ़ें : एंग्जायटी और डिप्रेशन ने होगा दूर...इन एक्सरसाइ की मदद से पाएं मानसिक सुकून
