बरेली: होली पर पुलिस अलर्ट... चार पीएसी कंपनी के साथ तीन हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

ड्रोन कैमरों से शहर में चलाया जा रहा सर्च अभियान, संवेदनशील स्थानों को किया गया चिन्हित

बरेली, अमृत विचार। होली को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है और सख्ती करना शुरू कर दी है। साथ ही शहर के संवेदनशील इलाकों को चिह्नित किया गया है।  चिन्हित इलाकों में सुबह से ही ड्रोन से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। त्योहार को देखते हुए पुलिस ने सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। शहर में चार कंपनी पीएसी समेत एक हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। करीब चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती दी गई है।

एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने सभी थाना प्रभारियों और सीओ को हुड़दंगियों पर नजर रखने के साथ ही रात की गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने शहर में होलिका दहन किए जाने वाले संवेदनशील स्थानों को भी चिह्नित कर लिया है। त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही अराजक तत्वों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मीडिया सेल सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखें।

इन इलाकों को किया चिह्नित
एससी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि होली, राम बारात और शब-ए-बारात को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी प्रमुख और संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि शहर की लाल मस्जिद, चौबाई, पनवडिया, शाहबाद, मठ की चौकी, सराय खानम, चौकी नवादा, शहामतगंज, कालीबाड़ी स्थान संवदेनशील इलाकों में रखे गए हैं। शनिवार से संवेदनशील इलाकों की निगरानी ड्रोन कैमरों से शुरू कर दी है। पुराना शहर में ड्रोन कैमरे उड़ाकर संवेदनशील इलाकों में छतों पर ईंट-पत्थरों की तलाश की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में सराय खानम इलाके में विवाद हुआ था। जिसके चलते पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

इतने पुलिसकर्मी किए गए तैनात
53 प्रभारी निरीक्षक, 275 उप निरीक्षक, 1275 हेड कांस्टेबल, 375 महिला कांस्टेबल, 73 यातायात पुलिस, 462 होमगार्ड, चार पीएसी कम्पनी, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की एक कंपनी तैनात रहेगी। साथ ही 111 क्यूआरटी टीमों का गठन किया गया है। जो हर एक स्थानों पर जाकर दबिश देगी।

पांच ड्रोन से निगरानी शुरू
एसपी सिटी ने बताया कि शनिवार से संवेदनशील इलाकों की निगरानी ड्रोन कैमरों से शुरू कर दी है। पुराना शहर में ड्रोन कैमरे उड़ाकर संवेदनशील इलाकों में छतों पर ईंट-पत्थरों की तलाश की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में सराय खानम इलाके में विवाद हुआ था। जिसके चलते पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

अराजक तत्वों पर रहेगी नजर
एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही अराजक तत्वों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मीडिया सेल सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें- बरेली: होली पर बढ़े ट्रेन में बिना टिकट यात्री, फरवरी में पकड़े गए 61 हजार 

संबंधित समाचार