अयोध्या: आरोग्य मेले में जिले के 34 पीएचसी पर देखे गए 1273 मरीज, सबसे अधिक आए पेट और चर्म रोग के Patient

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। रविवार को जिले के सभी 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 1273 मरीज देखे गए। जिनमें 137 पेट और 111 चर्म रोग से ग्रसित पाए गए। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के सफल संचालन के लिए विभागीय नोडल अधिकारियों द्वारा भ्रमण किया गया।

आरोग्य मेले में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ की ओर से इलाज एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हासिल करने आए लोगों को परामर्श दिया गया और उनका इलाज किया। साथ ही आवश्यक स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान की गई। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि मेले में 582 पुरुष, 487 महिला , 204 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। वहीं 11 आयुष्मान कार्ड बने जबकि 469 मरीज हेल्प डेस्क पर स्क्रीन हुए। 93 का कोविड टेस्ट किया गया कोई पाजटिव नहीं पाया गया। मेले में 9 आंख के, 27 लिवर के, 50 बुखार के, 47 सांस के, 137 पेट के, 27 शुगर के व 111 चर्म रोग के मरीज देखे गए।

यह भी पढ़ें:-अमेठी पहुंचे अखिलेश यादव, बोले- गायत्री प्रसाद प्रजापति के साथ हुआ अन्याय

संबंधित समाचार