उमेश पाल हत्याकांड: अतीक गैंग में शामिल होने के लिए विजय ने किया था धर्म परिवर्तन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। सोमवार सुबह कौंधियारा इलाके में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए शूटर विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान ने अपना धर्म परिवर्तन किया था। मिली जानकारी के अनुसार अतीक अहमद के गैंग को ज्वाइन करने के दौरान उसने विजय चौधरी से बदलकर अपना नाम उस्मान रख लिया था। बताया जा रहा है कि उस्मान की उम्र 20 साल है और बेहद कम समय में इसने कई बड़े अपराधों को अंजाम दिया था।

बताते चलें कि उमेश पाल हत्याकांड में पहली गोली उस्मान ने ही चलाई थी। अभी तक पुलिस ने हत्याकांड के दो शूटरों अरबाज और उस्मान को एनकाउंटर में मार गिराया है। हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ दबिश दे रही है। रविवार को यूपी डीजीपी की तरफ से 5 आरोपियों पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।    

ये भी पढ़ें -UP : मिट्टी में मिलाने का काम जारी, उमेश पाल हत्याकांड के शूटर का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर, उस्मान चौधरी ढेर 

संबंधित समाचार