पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार को इस सप्ताह IMF के साथ राहत समझौता होने की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पाकिस्तान सरकार को जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ एक समझौते पर पहुंचना होगा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को कहा कि सरकार आईएमएफ के साथ मौजूदा सात अरब डॉलर के राहत कार्यक्रम को पूरा करने के लिए ''पूरी तरह से प्रतिबद्ध'' है। उन्होंने एक बार फिर संकेत दिया कि नकदी की तंगी से जूझ रहा देश इस सप्ताह वैश्विक ऋणदाता के साथ कर्मचारी स्तर के समझौते पर हस्ताक्षर कर सकता है। 

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक पाकिस्तान सरकार को जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ एक समझौते पर पहुंचना होगा, क्योंकि देश के पास मुश्किल से तीन सप्ताह के आयात के लिए मुद्रा भंडार है।  डार ने यहां वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''मेरी टीम और मैंने तय किया है कि कम समय में हम इसे लागू करेंगे और पिछली सरकार की सभी संप्रभु प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे।''

इससे पहले 31 जनवरी से नौ फरवरी तक इस्लामाबाद में आईएमएफ प्रतिनिधिमंडल के साथ दोनों पक्षों की 10 दिनों तक गहन बातचीत हुई। इस बातचीत में समझौते के लिए सहमति नहीं बन पाने के बाद अब पाकिस्तान और आईएमएफ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : Afghanistan Blast : अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में बम ब्लास्ट, तालिबानी गवर्नर समेत तीन की मौत

 

संबंधित समाचार