Pat Cummins Mother Death : पैट कमिंस की मां का निधन, अहमदाबाद टेस्ट में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा यानी आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है

नई दिल्ली। शुक्रवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन हो गया है। वह गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। यही वजह है कि कमिंस टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच छोड़कर घर लौट गए थे। उनकी जगह सीरीज में स्टीव स्मिथ कप्तानी संभाल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर ट्वीट कर कमिंस और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।  इस समय भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा यानी आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी है। 

Pat Cummins 1

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी मारिया कमिंस के निधन पर दुख जताते हुए एक ट्वीट किया है।

ये भी पढ़ें :  पिच की किच-किच पर नहीं, सिर्फ प्रदर्शन पर विश्वास : गौतम गंभीर

 

संबंधित समाचार