पिच की किच-किच पर नहीं, सिर्फ प्रदर्शन पर विश्वास : गौतम गंभीर
घर में दमदार प्रदर्शन को बेकरार लखनऊ जाएंट्स
लखनऊ जाएंट्स के मुकाबलों के लिए तैयार किया जा रहा इकाना स्टेडियम
संजीव पाण्डेय
लखनऊ/ अहमदाबाद, अमृत विचार। पिच की किच-किच पर नहीं हमें दमदार प्रदर्शन में विश्वास है। पिच को लेकर शिकायत कमजोर खिलाड़ी करते हैं। जो पिच हमारे लिए होगी, उसी पर विरोधी टीम को भी खेलना होगा। ऐसे में दोनों टीमों को उसका फायदा-नुकसान उठाना होगा। यह कहना था लखनऊ जाएंट्स टीम के मेंटर गौतम गंभीर का। अहमदाबाद में लखनऊ जाएंट्स टीम की जर्सी के अनावरण अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम के लिए हमें खुद को जल्द तैयार करना होगा। हमारी टीम को छोड़कर आईपीएल में खेलने वाली सभी फ्रेंचाइजी टीमों को अपने घरेलू मैदान में खेलने का अनुभव है। हमारी टीम के लिये यह पहला मौका होगा।
इससे पहले वह जर्सी के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। अहमदाबाद स्थित एक होटल में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम की जर्सी का अनावरण रंगारंग समारोह में किया गया। इस मौके पर किंग्स यूनाइटेड डांस ग्रुप ने लखनऊ सुपरजायंट्स- अब अपनी बारी है, गाने पर प्रस्तुति देकर समां बांधा। इसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के रवि विश्नोई, जयदेव उनादकट, दीपक हुड्डा, आवेश खान, कुनाल पांड्या और कप्तान केएल राहुल ने रैंप पर वॉक किया तो लोगों ने जमकर तालियां बजाई। मशहूर डिजाइनर कुनाल रावल ने लखनऊ सुपरजायंट्स की जर्सी को तैयार किया। जर्सी का नीला रंग आकाश के साथ शांति को दर्शाता है। जर्सी के किनारे पर चमकीला नारंगी रंग खिलाड़ियों के जोश प्रस्तुत करता है। लखनऊ की टीम होने के कारण शहर की पहचान चिकनकारी को भी जर्सी में जगह दी गई है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह, लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका, कप्तान केएल राहुल और मेंटर गौतम गंभीर ने जर्सी से पर्दा उठा कर इसका अनावरण किया। इसके बाद क्रिकेट पर परिचर्चा हुई जिसमें गौतम गंभीर, संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल ने सभी के सवालों का जवाब दिया।
लखनऊ जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल अपने मेंटर गौतम गंभीर के विचारों से सहमत नजर आये। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अपने घरेलू मैदान में सभी मैच जीतने का होगा। वहां हमें लखनऊ के लोगों को समर्थन भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीम के कई खिलाड़ी वहां खेल चुके हैं जो हमारे लिए बेहतर साबित होगा। हम जल्द ही लखनऊ पहुंच कर इकाना स्टेडियम पर अभ्यास शुरू करेंगे।
कोई भी टीम हारने के लिए नहीं खेलती : संजीव गोयनका
लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि हमारी टीम इस बार अधिक मजबूत है। उम्मीद है कि इस बार हम केवल प्लेऑफ में खेलकर बाहर नहीं होंगे। आईपीएल की एक अन्य नई टीम गुजरात टाइटंस की तरह हम भी खिताब जीतना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी टीम हारने के लिए नहीं खेलती है। हार-जीत तो खेल का हिस्सा है। हर खिलाड़ी का दिन होता है। जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, उसे जीत मिलेगी। इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
यह भी पढ़ें : उन्नाव में होली पर हुए हादसों से सड़कें हुई लाल, 12 की मौत
