देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 112 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 3 हजार के पार

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 112 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 3 हजार के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के सक्रिय मामले पिछले 24 घंटों में 112 बढ़कर 3406 हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को दी गई। जानकारी के अनुसार राहत की बात यह है कि इस अवधि में 343 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब कोरोना संक्रमण को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,41,55,782 पर पहुंच गया है। इस दौरान इस महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है। देश में अब तक इस बीमारी से 530780 लोगों की मौत हो चुकी है।

 देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 7,147 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,64,48,337 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,89,968 है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 31 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा दिल्ली में 27, गुजरात में 15, कर्नाटक 14, तमिलनाडु-तेलंगाना 12-12 और राजस्थान में 10 का इजाफा हुआ है। 

ये भी पढे़ं- झारखंड सरकार ने विनय कुमार चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव बनाने के फैसले को लिया वापस