Pat McCormick death : चार बार की ओलंपिक डाइविंग चैंपियन पैट मैककॉर्मिक का निधन, 92 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मैककॉर्मिक ने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक खेलों में गोताखोरी की स्प्रिंगबोर्ड और प्लेटफ़ॉर्म स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे

लॉस एंजिलिस। लगातार दो ओलंपिक में तीन मीटर और 10 मीटर की गोताखोरी (डाइविंग) स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने वाली अपने जमाने की दिग्गज गोताखोर पैट मैककॉर्मिक का निधन हो गया है। वह 92 वर्ष की थी। 

पैट के बेटे टिम मैककॉर्मिक ने बताया कि मंगलवार को सांता एना के ऑरेंज काउंटी शहर में नैसर्गिक कारणों से उनका निधन हो गया था। मैककॉर्मिक ने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक खेलों में गोताखोरी की स्प्रिंगबोर्ड और प्लेटफ़ॉर्म स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे। इसके बाद उन्होंने चार साल बाद मेलबर्न में यही उपलब्धि दोहराई थी।

Pat McCormick1

 उनके बेटे टिम मैककॉर्मिक का जन्म मेलबर्न खेलों से केवल पांच महीने पहले हुआ था। ग्रेग लोगानिस ने 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में और फिर 1988 में सियोल ओेलंपिक में तीन मीटर और 10 मीटर के खिताब जीतकर मैककॉर्मिक की उपलब्धि की बराबरी की थी।

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 : मैथ्यू हेडन ने कहा- मुझे लगता है कि आगामी आईपीएल में MS Dhoni की विरासत का अंत होगा

संबंधित समाचार