Kanpur News: झोपड़ी में आग लगने से दंपति व तीन बच्चों की झुलसकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रूरा थाना क्षेत्र के बंजारा डेरा की घटना

कानपुर देहात, अमृत विचार। हारामऊ स्थित बंजारा डेरा में एक झोपड़ी में संदिग्ध हालात में देर रात आग लग गई। जिससे अंदर सो रहे दंपति व तीन बच्चों की जलने से मौत हो गई। जबकि एक महिला झुलस गई। मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी ने जानकारी ली।

रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ के बंजारा डेरा में सतीश झोपडी बनाकर पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था। शनिवार रात सभी खाना खाकर झोपडी में सो रहे थे। तभी संदिग्ध हालात में अचानक आग लग गई। जिससे झोपडी धूं-धूंकर जलने लगी। आग के विकराल रूप धारण करने से सतीश (30), पत्नी काजल (26), पुत्र संदीप (8), सनी (6) व पुत्री गुड़िया (4) की जलकर मौत हो गई। जबकि सतीश की मां रेशमा (55) बुरी तरह से झुलस गई हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

9 (90)

घटना की जानकारी पर डीएम नेहा जैन, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। शार्ट सर्किट से झोपडी में आग लगने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की है।


ये भी पढ़ें - UP में 8 आईपीएस के तबादले, पीयूष मोर्डिया बने ADG लखनऊ जोन

संबंधित समाचार