प्रधानमंत्री मोदी ने समाज सुधारक अय्या वैकुंड स्वामीकल को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को समाज सुधारक अय्या वैकुंड स्वामीकल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने दूसरों की सेवा करने और समावेशी तथा न्यायपूर्ण समाज के पोषण के लिए खुद को समर्पित कर दिया।
अय्या वैकुंड स्वामीकल 19वीं सदी के एक विचारक और समाज सुधारक थे। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, अय्या वैकुंड स्वामीकल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने दूसरों की सेवा करने और समावेशी तथा न्यायपूर्ण समाज के पोषण के लिए खुद को समर्पित कर दिया।
मोदी ने कहा, उन्होंने निचले तबके के लोगों को सशक्त बनाने के लिए कई प्रयास किए। उनके विचार पीढ़ी दरं पीढ़ी लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी 14 मार्च को भोपाल में करेगी महारैली, केजरीवाल, मान होंगे शामिल
