शांति व अहिंसा विभाग द्वारा सर्वधर्म सभा का आयोजन 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

उदयपुर। शांति एवं अहिंसा विभाग जिला उदयपुर के तत्वाधान में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं शांति अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने आज यहां गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

गुलाबबाग स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सर्वधर्म सभा एवं भजनों का आयोजन हुआ।  मीणा ने युवाओं को गांधी के शांति एवं अहिंसा के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया। कार्यक्रम में एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने कहा की गांधी एक संस्कृति हैं, गांधी जी एक आंदोलन हैं, आज हम गांधीजी के माध्यम से ही स्वतंत्र महसूस कर रहे हैं।

नमक सत्याग्रह महात्मा गांधी जी द्वारा चलाए गए प्रमुख आंदोलनों में से एक था। जिसका मुख्य उद्देश्य अंग्रेजों द्वारा लागू नमक कानून के विरुद्ध सविनय कानून को भंग करना था। दरअसल अंग्रेजी शासन में भारतीयों को नमक बनाने का अधिकार नहीं था। उन्हें इंग्लैंड से आने वाला नमक का ही इस्तेमाल करना पड़ता था।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने समाज सुधारक अय्या वैकुंड स्वामीकल को श्रद्धांजलि दी 

संबंधित समाचार