सुलतानपुर: तमंचा सटाकर महिला से नगदी व जेवरात लूटे, केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कादीपुर, सुलतानपुर। दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने बाइक से जा रही महिला को धक्का देकर गिरा दिया। गिरने के बाद उसकी कनपटी पर तमंचा सटा कर नगदी एवं जेवरात लेकर चंपत हो गए। रविवार को अखंडनगर थाने के उड़री गांव के राधेश्याम यादव की पुत्री दीपा अपने भाई के साथ बाइक से दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे मायके से अपनी ससुराल भटोता तुलसी पट्टी थाना करौंदीकला जा रही थी। 

वह जैसे ही कादीपुर कोतवाली के नोनरा गांव के पास पहुंची, तभी एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश उसे रोकने का प्रयास किए। न रुकने पर बदमाशों ने महिला को धक्का दे दिया। जिससे बाइक पर बैठी महिला एवं उसका भाई गिर गया। गिरने से महिला को सिर में काफी चोट आई। 

आरोप है कि बदमाशों ने महिला के कनपटी पर अवैध तमंचा सटा कर सोने की अंगूठी एवं गले में पहनी सोने के चेन को छीन लिया। महिला के पास मौजूद पर्स एवं मोबाइल को भी बदमाशों ने छीन लिया। पीड़िता के अनुसार पर्स में 20 हजार रुपये नगद थी। जिसे छीन कर बदमाश सूरापुर की तरफ फरार हो गए। पिता राधेश्याम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-Bahraich News: काल प्रेरणा के लिए ‘‘अमृतलाल नागर पुरस्कार’’ से सम्मानित हुए डीएम बहराइच

संबंधित समाचार