कश्मीर में एनआईए की कई जगहों पर छापेमारी, पुलिस और सीआरपीएफ रही मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

श्रीनगर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों में मंगलवार को कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खबर जारी करने तक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापेमारी जारी थी। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने मंगलवार तड़के कई स्थानों पर रिहायशी मकानों में छापेमारी की। उनके साथ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी यह छापेमारी आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों की जांच के तहत कर रही है। 

ये भी पढे़ं- फरवरी में खोजे गए लिथियम ब्लॉक की नीलामी करेगा जम्मू-कश्मीर: प्रह्लाद जोशी

 

संबंधित समाचार