मुरादाबाद : शहीदों को सम्मान, 29.72 लाख से बनवाए चार स्मृति द्वार...सीएम योगी करेंगे लोकार्पण 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

प्रकाश सिंह, राजेंद्र राणा, अरविंद सिंह, पर्वतारोही स्व. रवि के नाम से बने द्वारों का योगी करेंगे लोकार्पण 

पर्वतारोही स्व.रवि कुमार स्मृति द्वार और शहीद अरविंद सिंह स्मृति द्वार।

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला पंचायत ने जिले के शहीदों को सम्मान देने के लिए अलग-अलग विकास खंडों में चार स्मृति द्वार का निर्माण 29.72 लाख रुपये से कराया है। इसके माध्यम से उन शहीदों को सम्मान दिया गया है जिन्होंने अपने कार्य से मुरादाबाद को गौरवान्वित किया है। इन स्मृति द्वारों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी है। 

जिला पंचायत के द्वारा जिले के शहीदों को सम्मान देने के लिए विकास खंड मूंढापांडे के ग्राम घोसीपुरा में शहीद प्रकाश सिंह एवं राजेंद्र सिंह राणा की स्मृति में द्वार बनवाया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भोला सिंह की मिलक में पर्वतारोही स्व.रवि स्मृति द्वार और विकास खंड छजलैट के ग्राम आबी हबीवपुर की मिलक में कारगिल युद्ध में शहीद अरविंद सिंह व इसी विकास खंड के ग्राम हकीमपुर बाईपास पर शहीद सिपाही (चालक) नरेंद्र सिंह की याद में स्मृति द्वारा बनवाया गया है। इन स्मृति द्वार के माध्यम से इन शहीदों और उनके परिवार को सम्मान देने का उद्देश्य है। यह चारों स्मृति द्वार बनकर तैयार हो गए हैं। इस पर इन शहीदों की शौर्य गाथा लिखी जाएगी। इन प्रवेश द्वार से आने जाने वाले लोग इनके बारे में जानकर अपने गांव की मिट्टी पर गौरव का अनुभव करेंगे।

मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण की तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 17 मार्च को मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में आना प्रस्तावित है। इसको देखते हुए जिला पंचायत के अधिकारी और अभियंता फिनिशिंग कार्य दो-तीन दिन में समाप्त कर उनके हाथों लोकार्पण की तैयारी में जुट गए हैं।

list

शहीदों के सम्मान में जिला पंचायत ने चार स्मृति द्वार बनवाए हैं। इस स्मृति द्वार पर उनकी गौरवगाथा लिखी रहेगी। जिससे उनके गांव और आसपास के लोगों के अलावा बाहर से आने वालों को भी मुरादाबाद के गौरव व सम्मान की जानकारी मिल सके। इस स्मृति द्वार का लोकार्पण यदि संभव होगा तो मुख्यमंत्री के हाथों कराया जाएगा। -शिशुपाल शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी  (जिला पंचायत)

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : दिल्ली मेले में हस्तशिल्प उत्पादों को मिलेगी वैश्विक पहचान, 3000 से अधिक प्रदर्शक आएंगे

संबंधित समाचार