मुरादाबाद : दिल्ली मेले में हस्तशिल्प उत्पादों को मिलेगी वैश्विक पहचान, 3000 से अधिक प्रदर्शक आएंगे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अवसर : 15-19 मार्च तक ग्रेटर नोयडा में आयोजित होगा 55वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रिंग 2023

दिल्ली में आईएचजीएफ मेले की जानकारी देते ईपीसीएच के पदाधिकारी।

मुरादाबाद, अमृत विचार। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) की ओर से आईएचजीएफ दिल्ली मेले का 55वां संस्करण 15-19 मार्च 2023 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर आयोजित होगा। इसमें हस्तशिल्प और उपहार उत्पादों की एक नई श्रृंखला के साथ, सामूहिक रूप से एक मंच पर अवधारणाओं और उत्पादों को वैश्विक मंच मिलेगा। मेले में 3000 से अधिक प्रदर्शक आएंगे। 

ईपीसीएच के अध्यक्ष राजकुमार मल्होत्रा ने बताया कि स्प्रिंग संस्करण में आईएचजीएफ दिल्ली मेला दिव्य और भव्य रूप में प्रस्तुत होगा। यह शो 16 विशाल हॉल में आयोजित होगा। जिसमें होम, फैशन, लाइफस्टाइल, टेक्सटाइल और फर्नीचर के 14 प्रमुख प्रदर्शन खंड हैं। उत्पादों के वर्गीकरण के हिसाब से हाउस वेयर, होम फर्निशिंग, फर्नीचर, उपहार और सजावट, लैंप और लाइटिंग, फैशन ज्वैलरी आदि प्रदर्शित होंगे। ईपीसीएच के महानिदेशक और आईईएमएल के चेयरमैन राकेश कुमार ने बताया कि आने वाले वर्षों में हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ाने के लिए यह मेला महत्वपूर्ण साबित होगा। 

दिल्ली मेला- स्प्रिंग 2023 स्वागत समिति के अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने कहा कि इसमें देश के 2000 से अधिक नए उत्पाद और 300 से अधिक डिजाइन प्रस्तुत किये जाएंगे। आयोजन में हॉल में स्थापित प्रदर्शक बूथों के अलावा आगंतुकों को निर्यातकों के 900 स्थायी शोरूम भी देखने को मिलेंगे।

3505.84 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा कारोबार
महानिदेशक राकेश कुमार का कहना है कि ईपीसीएच विदेशों में भारतीय हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देने और उच्च गुणवत्ता वाले हस्तशिल्प उत्पादों और सेवाओं के एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में जिम्मेदार एक नोडल संस्थान है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान हस्तशिल्प निर्यात 33253.00 करोड़ (4459.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रहा। जबकि अप्रैल-फरवरी 2022-23 के दौरान रुपये 28727.91 करोड़ और 3505.84 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा ।

110 देशों के खरीदारों व आगंतुकों ने कराया है पंजीकरण
मेले में आने के लिए यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, नॉर्वे, ग्रीस, इटली, स्वीडन, तुर्की, नीदरलैंड, बेल्जियम, पोलैंड, स्लोवेनिया, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, जापान, लिथुआनिया आदि देशों के विदेशी खरीदारों और आंगतुकों ने पंजीकरण कराया है। इसमें अर्जेंटीना,ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य समेत 110 से अधिक देशों के खरीदार आएंगे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद: बरेली में मिले संप्रेक्षण गृह से भागे दोनों सगे भाई, आठ लोगों पर FIR

संबंधित समाचार