UP: पत्नी बनी कातिल...गला रेतकर पति को उतारा मौत के घाट, भांजे साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जनपद में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक युवक का शव घर के कमरे में चारपाई पर खून से लथपथ हालत में मिला। मृतक की गर्दन कटी हुई थी। परिजनों ने युवक की पत्नी पर ही रात के समय गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

सूचना मिलने पर पुवायां थाना पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया और खून के निशान सहित अन्य साक्ष्य एकत्र किए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान करीब 30 वर्षीय बलराम के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह बलराम का भाई उसे काम पर ले जाने के लिए घर पहुंचा था। दरवाजा खटखटाने पर अंदर से उसकी पत्नी रोती हुई बाहर आई, जिससे भाई को अनहोनी की आशंका हुई। जब वह कमरे में पहुंचा तो चारपाई पर बलराम का शव पड़ा था और पूरा बिस्तर खून से भीगा हुआ था। 

परिजनों का आरोप है कि बलराम की पत्नी का पिछले लगभग दो वर्षों से उसके सगे भांजे के साथ प्रेम संबंध था। इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद होता रहता था। परिवार के लोगों का कहना है कि इस वजह से पत्नी पहले भी तीन बार घर छोड़कर जा चुकी थी। करीब आठ महीने पहले गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर समझौता कराया था, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ। कुछ समय पहले वह फिर घर छोड़कर गई थी और बाद में वापस लौटी थी।

इस घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया है। बलराम की मां और उसके चार छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, वहीं पत्नी पर लगे आरोपों ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पत्नी से पूछताछ की जा रही है। गांव में घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई इस बात से स्तब्ध है कि पारिवारिक कलह इस हद तक कैसे पहुंच गई।

संबंधित समाचार