Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। सोमवार को आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर हमला किया एक पुलिसकर्मी को गोली लगने से उसकी मौत हो गयी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया।

इसी दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवदियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि पुलिसकर्मी को प्रांत के टैंक जिले में जनगणना सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया था, जब आतंकवादी ने उस पर गोलियां चलाईं। इसके बाद सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तुरंत इलाके की घेराबंदी की और एक आतंकवादी को मार गिराया। 

आईएसपीआर ने कहा कि गोलीबारी के बाद आतंकवादी मारा गया। मृत आतंकवादी कमांडर था , जिसकी पुलिस को सुरक्षा बलों के खिलाफ कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और साथ ही नागरिकों की हत्या करने के मामले में तलाश थी। उसके पास से हथियार और गोला-बारुद भी बरामद किया गया है। 

ये भी पढ़ें:- अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने परमाणु शक्ति संपन्न पनडुब्बी समझौते का किया ऐलान, चीन के आक्रामक रवैये का करेगी मुकाबला

संबंधित समाचार