बाजपुर: विधानसभा सत्र में भी गूंजेगा 20 गांव की भूमि का मामला
बाजपुर, अमृत विचार। बाजपुर के 20 गांव की भूमि का मामला अब गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में भी गूंजेगा। कांग्रेस की ओर से लगाए गए प्रश्नों में 16 मार्च के लिए इस मामले को चर्चा हेतु नियम 310 के तहत स्वीकार किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दूरभाष पर बताया कि बाजपुर विकासखंड के 20 गांव की भूमि के प्रकरण को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है जिसमें हजारों परिवार प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने इस प्रकरण पर चर्चा के लिए सरकार से आवेदन किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
16 मार्च को होने वाले विधानसभा सत्र में सबसे पहला मामला भूमिधरी अधिकार एवं बाजपुर के बीस गांवों का प्रकरण शामिल किया गया है। इसी दिन कांग्रेस के हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, जसपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा प्राधिकरण सर्किल रेट का मामला उठाया जाएगा।
बताते चलें कि पिछले करीब तीन वर्ष पूर्व माह फरवरी 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल द्वारा जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में आदेश जारी करते हुए बाजपुर के बीस गांव की भूमि की खरीद-फरोख्त पर अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक लगा दी गई थी जिसके चलते 5838 एकड़ भूमि पर बसे हजारों परिवारों को आज भी अपनी ही भूमि के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनकी भूमि पर लगी रोक वर्तमान में भी बरकरार है।
