हल्द्वानी: पूर्व सैनिक ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप, मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी थाना निवासी पूर्व सैनिक ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुजरौड़ा फतेहपुर निवासी पूर्व सैनिक आनंद सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उनकी बेटी का विवाह सात वर्ष पूर्व पीलीकोठी बड़ी मुखानी निवासी सुशांत शर्मा के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ था। विवाह के समय सुशांत ने व्यापार करने की बात कही थी।

लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि वह कोई काम नहीं करता है। उस दौरान उनकी बेटी सिडकुल रुद्रपुर में नौकरी करती थी, जो वर्तमान में गुजरात में है। सुशांत ने उसके नाम से कई बैंकों से लोन लिया है और सारे जेवर बेच दिये हैं।

कुछ समय पूर्व वह पहाड़ गए तो पत्नी के जेवर भी बेटी को दे गए। सुशांत ने उन्हें भी बेच दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी लगातार पैसों की डिमांड करता रहा। होली पर बेटी घर आई तो आरोपी अपने साथ आठ-दस लोगों को लेकर घर आ धका और गाली-गलौज करते हुए मकान को आग लगाने की धमकी देने लगा।

इस घटना से परिवार के लोग डरे हुए हैं। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।