बरेली: नेपाल की लड़की का अपहरण, रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। नेपाल से मानसिक अस्पताल में इलाज कराने आयी नाबालिग लड़की (16) को जंक्शन से अज्ञात युवक अपहरण कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो रिश्तेदार ने एसएसपी और सीएम पोर्टल पर शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

नेपाल के जिला बझांग निवासी किशन बोहरा ने शिकायती पत्र देकर बताया कि 9 मार्च को अपने छोटे भाई की नाबालिग साली को उसके पिता के साथ लेकर इलाज के लिए मानसिक अस्पताल आये थे। एमआरआई कराकर अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने सुबह आने को कहा।

वापसी में जंक्शन से कुछ दूर पहले एक अज्ञात व्यक्ति बाइक पर हेलमेट लगाए मिला और बोला कि तुम लोग परदेसी लगते हो। उसने कहा कि वह किराये पर अपनी आईडी पर कमरा दिला देगा। वह विश्वास करके उसकी बाइक पर बैठ गया।

विजय द्वार से पहले एक घर के सामने बाइक रोककर बोला कि तुम यहां कमरे की बात करो मैं अपनी आईडी फोटोकापी कराकर लाता हूं। इसके बाद मंदिर के पास खड़े पिता-पुत्री के पास पहुंचा और लड़की का फोटो खिंचवाकर किशन के पास ले जाने की बात कहकर लड़की को बाइक पर बैठा लिया, सुभाषनगर पुलिया की तरफ लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: यात्रियों के लिए खुशखबरी, काठगोदाम से ठाकुरनगर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

संबंधित समाचार