लखनऊ: विद्युत् कर्मियों से जिलाधिकारी ने की अपील, बोले -हड़ताल में न हों शामिल   

लखनऊ: विद्युत् कर्मियों से जिलाधिकारी ने की अपील, बोले -हड़ताल में न हों शामिल   

लखनऊ, अमृत विचार। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने 16 मार्च की रात से हड़ताल का ऐलान कर रखा है। इसको लेकर लगातार विद्युत् कर्मचारियों को मानाने में सरकार और प्रशासनिक अमला जुटा है। अंदेशा जताया जा रहा है कि अगर हड़ताल हुई तो प्रदेश में बिजली व्यवस्था चरमरा जाएगी। इसको लेकर जहाँ ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा कर्मचारी नेताओं से बात कर चुके हैं तो वहीँ लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने भी कर्मचारियों से हड़ताल न करने की अपील की है।  

सूर्यपाल गंगवार ने भी बिजली कर्मचारियों से अपील की है कि वह हड़ताल में शामिल न हों। बिजली आपूर्ति बेहतर रहे इसके लिए वह पहले की तरह अपना काम करते रहें। हालांकि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के एलान के बाद बिजली के तमाम संगठन कार्य बहिष्कार और हड़ताल के लिए तैयार हैं। हालांकि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे का कहना है कि सांकेतिक हड़ताल की जाएगी, बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होने दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें - लखनऊ: शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का घर, बोले- सरकार हमारी मांगों पर उठाये कदम

ताजा समाचार