चमोली: देवभूमि की बेटी ने किया तमिलनाडु में नाम रोशन 

चमोली: देवभूमि की बेटी ने किया तमिलनाडु में नाम रोशन 

चमोली, अमृत विचार। उत्तराखंड के चमोली गावं मजोठी की रहने वाली मानसी नेगी ने 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक मीट में स्वर्ण पदक जीता। बता दें कि यह 20 कीमी की रेस वाक तमिलनाडु में आयोजित कराई गई थी। इससे पहले भी कई बार मानसी ने पदक जीत कर अपना और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। मानसी ने राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखंड का नाम चमकाया है। 

 

 

Post Comment

Comment List