सरकार ने कहा- देश के 329 शहरों में सभी लाइसेंस सेवा क्षेत्रों के लिए 5G सेवाएं शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि देश के 329 शहरों में 5जी सेवाएं सभी लाइसेंस सेवा क्षेत्रों के लिए शुरू कर दी गई हैं। लोकसभा में रवनीत सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार राज्य मंत्री देबुसिंह चौहान ने यह जानकारी दी।

ये भी पढें - राहुल गांधी की टिप्पणी ने किया देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान: स्मृति ईरानी

संचार राज्य मंत्री ने बताया कि सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) और रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) ने स्वदेशी 4जी/5जी प्रौद्योगिकी विकसित की है। उन्होंने बताया कि सी-डॉट की 4जी प्रौद्योगिकी के प्रूफ ऑफ कंसेप्ट को बीएसएनएल नेटवर्क में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

चौहान ने बताया कि आरजेआईएल के प्रौद्योगिकी स्टैक को 5जी नेटवर्क शुरू करने के लिए वृहद स्तर पर स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इन स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को दूसरे देशों को निर्यात किया जा सकता है।

ये भी पढें - नशे में धुत व्यक्तियों को विमान में चढ़ने से रोके डीजीसीए : दिल्ली महिला आयोग 

संबंधित समाचार