दिल्ली आबकारी नीति: धनशोधन मामले में ED के समन के खिलाफ SC पहुंचीं कविता

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समन के खिलाफ बुधवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की और गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया।

ये भी पढ़ें - असम: पेपर लीक मामले में छात्रों से पूछताछ जारी, तीन गिरफ्तार

मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिंह की पीठ ने तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता की याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई के लिए सहमति जताई। कविता के वकील ने याचिका पर तत्काल सुनावाई का अनुरोध करते हुए कहा, “क्या किसी महिला को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में बुलाया जा सकता है?” उन्होंने कहा कि यह “पूरी तरह से कानून के खिलाफ” है। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में 11 मार्च को कविता से नौ घंटे पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें - सरकार ने कहा- देश के 329 शहरों में सभी लाइसेंस सेवा क्षेत्रों के लिए 5G सेवाएं शुरू 

संबंधित समाचार