‘पठान’ ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में पूरे किए 50 दिन, बनी भारत में अब तक की नंबर-1 फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने शानदार प्रदर्शन के साथ दुनिया भर के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं और इसके साथ ही ये भारत में अब तक की नंबर एक हिंदी फिल्म बन गई है।

 फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

 यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित 'पठान' में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम भूमिका निभाई है। वाईआरएफ के उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा ने फिल्म के सिनेमाघरों में 50 दिनों की उपलब्धि हासिल करने के लिए दुनिया भर के प्रशंसकों और सिनेमा प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें:- Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने पूरी की सैम बहादुर की शूटिंग, फिल्म को लेकर साझा की तस्वीर

संबंधित समाचार