Blackberry हैदराबाद में खड़ा कर रही है ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ इंजीनियरिंग केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। ब्लैकबेरी ने बुधवार को हैदराबाद में नया 'ब्लैकबेरी इंटरनेट ऑफ दी थिंग्स (आईओटी), इंजीनियरिंग एवं नवाचार उत्कृष्टता' केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। यह सुविधा इस वर्ष के अंत तक चालू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें - देश का निर्यात फरवरी में 8.8 फीसदी घटकर 33.88 अरब डॉलर पर

दुनिया भर में उद्यमों और सरकारों को कृत्रिम निगरानी वाले सुरक्षा सॉफ्टवेयर और सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियों में गिनी जाने वाली ब्लैकबेरी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि हैदराबाद सुविधा-कनाडा के बाद वैश्विक रूप से ब्लैकबेरी के आईओटी डिवीजन के लिए उसकी दूसरी सबसे बड़ी होगी।

इसमें वरिष्ठ प्रबंधन, तकनीकी परियोजना प्रबंधन सहित प्रौद्योगिकी पदों और कौशल सेटों की एक विस्तृत श्रृंखला में 100 से अधिक सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को रखे जाने की उम्मीद है। आईटी कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि इस केंद्र में वह उत्पाद इंजीनियरिंग, क्लाउड सॉफ्टवेयर विकास, एकीकरण और सेवा वितरण के विश्व स्तरीय भरोसेमंद सॉफ्टवेयर विकसित करेगी।

इसके लिए वह सुरक्षा-प्रमाणित ब्लैकबेरी क्यूएनएक्स का उपयोग करके अगली पीढ़ी के सॉफ्टवेयर-परिभाषित-वाहन (एसडीवी) बनाने और अन्य 'इंटरनेट ऑफ थिंग्स' उद्योगों में अग्रिम नवाचार में मदद करने के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ एम्बेडेड सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की भर्ती कर रही है।

ब्लैकबेरी 29 मार्च को बेंगलुरु में कंपनी के वार्षिक टेकफोरम इंडिया कार्यक्रम से पहले भारत और दुनिया भर में अपने मिशन की दृष्टि से महत्वपूर्ण एम्बेडेड सॉफ़्टवेयर समाधानों और इंजीनियरिंग सेवाओं के लिए बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए संचालन को बढ़ाने के लिए नयी योजनाओं की घोषणा कर रहा है।

ब्लैकबेरी आईओटी के अध्यक्ष मटियास एरिकसन ने कहा, “ हम हैदराबाद में ब्लैकबेरी आईओटी के वैश्विक सॉफ्टवेयर इनोवेशन नेटवर्क का विस्तार कर के खुश हैं। यह हमारे ग्राहकों और भागीदारों की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ” 

ये भी पढ़ें - वन इम्प्रेशन ने वित्तपोषण दौर में जुटाए एक करोड़ डॉलर

संबंधित समाचार