वन इम्प्रेशन ने वित्तपोषण दौर में जुटाए एक करोड़ डॉलर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। प्रचारकों के लिए काम करने वाले मंच ‘वन इम्प्रेशन’ ने दक्षिण कोरिया की गेमिंग कंपनी क्राफ्टन इंक एवं अन्य की अगुवाई में हुए श्रृंखला-ए वित्तपोषण दौर में एक करोड़ डॉलर की राशि जुटाने की बुधवार को जानकारी दी। गुरुग्राम के इस स्टार्टअप का दावा है कि उसने प्रचारकों (इनफ्लुएंसर) की अगुवाई वाली पहलों के जरिए केटाफिल, मीशो और मामाअर्थ जैसे 500 से अधिक ब्रांड की वृद्धि में मदद दी है।

ये भी पढ़ें - सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 440 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त

यह मंच हजारों क्रिएटर के साथ काम करता है जिनमें जानीमानी हस्तियों समेत छोटे स्तर के प्रचारक भी शामिल हैं जिनके साथ मिलकर 1,00,000 सामग्री तैयार हुई है। वन इम्प्रेशन ने एक बयान में कहा कि इस राशि का उपयोग अपनी पेशकश का विस्तार करने, उत्पाद विकास में तेजी लाने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - 10000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी Meta, 5000 रिक्त पदों पर भी लगाई रोक

संबंधित समाचार