रामनगर: 39 पदक जीतकर उत्तराखण्ड वन विभाग छठे पायदान पर

रामनगर: 39 पदक जीतकर उत्तराखण्ड वन विभाग छठे पायदान पर

रामनगर, अमृत विचार। 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड ने छठे पायदान में आकर राज्य का गौरव बढ़ाया है। बता दें कि 26वी अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन दिनांक 10 मार्च से 14 मार्च, 2023 के मध्य पंचकुला (हरियाणा) में आयोजित किया गया था  प्रतियोगिता में  भारत से 2700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

उत्तराखण्ड वन विभाग की ओर से 73 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें से 39 प्रतिभागियों द्वारा पदक प्राप्त किए गए। उत्तराखण्ड एक छोटा पर्वतीय प्रदेश होने के उपरान्त भी उत्तराखण्ड वन विभाग को अखिल भारतीय रैंकिंग में छठा स्थान प्राप्त हुआ, जो विगत प्रतियोगिता से एक पायदान ऊपर है।

26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को प्रथम, कर्नाटक को द्वितीय, केरल को तृतीय, मध्य प्रदेश को चतुर्थ, तमिलनाडू को पाँचवा तथा उत्तराखण्ड को छठा स्थान प्राप्त हुआ है । तराई पछिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पदक तालिका के अनुसार उत्तराखण्ड वन विभाग को 05 स्वर्ण, 16 रजत एवं 18 कांस्य के साथ कुल 39 पदक प्राप्त हुए।

इसके अतिरिक्त 11 प्रतिभागियों को चौथा स्थान प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर टीम द्वारा कुल 114 अंक अर्जित किए गए। मोहित तिवारी ने बैडमिंटन में 03 स्वर्ण (जिसमें 01 बैडमिण्टन पुरूष ओपन सिंगल, 01 बैडमिण्टन पुरूष ओपन डबल तथा 01 बैडमिण्टन युगल ओपन सम्मिलित हैं) जीते हैं।

 वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार  सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण उत्तराखण्ड शासन  आर०के० सुधांशु एवं प्रमुख वन संरक्षक  उत्तराखण्ड  विनोद कुमार द्वारा टीम उत्तराखण्ड को इस उपलब्धि पर प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए खिलाडियो के उज्वल भविष्य की कामना की है

ताजा समाचार

हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध संघ के जीएम निर्भय नारायण को पद से हटाया
Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में 11 बजे तक 24.68 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में वोटिंग
Lok Sabha Election 2024: इटावा के सैफई में अखिलेश यादव ने की प्रेसवार्ता, बोले- BJP की बहुत बुरी हार होने जा रही...युवा का भविष्य खतरे में है
पहले मतदान, फिर जलपान.., सीएम योगी, अखिलेश यादव और मायावती ने मतदाताओं से की मतदान की अपील
Lok Sabha Elections 2024: अब किसी की भी ड्यूटी नहीं कटेगी, सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी होने पर ही किया जाएगा विचार- सीडीओ
Lok Sabha Elections 2024 : अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी मां और पत्नी संग किया मतदान, बोले-लोग घरों से बाहर निकलें और वोट करें