रामपुर: शिक्षक ने की कक्षा नौ के छात्र की हत्या, शव रेलवे ट्रैक पर फेंका
रामपुर/शहजादनगर, अमृत विचार। शिक्षक ने मामूली कहासुनी के चलते कक्षा नौ के छात्र की हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया है। पुलिस ने शिक्षक और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव बृजपुर का मझरा निवासी बालकराम का कहना है कि उसका 17 साल का बेटा राहुल धमोरा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था। उसके बेटे राहुल की स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक शफीक अहमद से किसी बात को लेकर मंगलवार को शाम पांच बजे कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद शिक्षक ने उसके बेटे का मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया था। साथ ही उसको जान से मारने की धमकी दी थी।
आरोप है कि सुबह आठ बजे शिक्षक ने उसके बेटे को मोबाइल देने के बहाने उसको बुलाकर उसकी हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। परिजनों से सूचना मिलने के बाद पुलिस सुबह 11 बजे रेलवे ट्रैक पर पहुंची। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक शफीक और एक अज्ञात सहित दो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शहजादनगर एसओ शरद पवार का कहना है कि तहरीर के आधार पर शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रेम-प्रसंग का मामला है जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें- रामपुर: धमोरा में हाइवे पर दौड़ती बाइक बनी आग का गोला
