बहराइच: जमीन दिखाने के बहाने अधेड़ को मारी गोली, लखनऊ रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ऐनी गांव निवासी ग्रामीण कनहर गांव में जमीन दिखाने गया था। वहां पर अज्ञात लोगों ने अधेड़ को गोली मार दी। जिससे ग्रामीण घायल होकर सड़क पर गिर गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐनी गांव निवासी रसिया उर्फ रसीउद्दीन (56) पुत्र वसीउद्दीन की जमीन सराय कहनहर गांव में है।

रसीउद्दीन जमीन बिक्री करने के लिए गुरुवार को दो लोगों के साथ जमीन दिखाने लगा। तभी दो अज्ञात लोग बाइक से पहुंचे। सभी ने कट्टे से रसीउद्दीन पर फायरिंग कर दी। घायल ग्रामीण जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों की मदद से घायल को सीएचसी कैसरगंज पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर घायल को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल दद्दन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि गोली ग्रामीण के दाहिने सीने के ऊपर लगी है। गोली क्यों और किसने मारी इसकी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक घायल पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़े:-फतेहपुर: दूल्हे के भाई की कार हार्वेस्टर से टकराई, भाई और दोस्त की मौत, एक घायल

संबंधित समाचार