खटीमा: भूमि पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

तीन नामजद व अन्य सात-आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

खटीमा, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने तीन नामजद व सात-आठ लोगों को जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। ग्राम मझोला निवासी गौरी शंकर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि वे और उसके भाइयों ने ग्राम मझोला निवासी एक व्यक्ति से जमीन रजिस्ट्री बैनामा कर क्रय की थी।

भूमि पर वह 25 सितंबर 1995 से काबिज हैं। आरोप लगाया कि उक्त भूमि के संबंध में यूपी क्षेत्र की एक महिला के मध्य मुकदमा चल रहा है। 17 जून 2020 को गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया था। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी।

आरोप लगाया कि 15 फरवरी की सुबह आठ बजे डिग्री कॉलेज रोड निवासी आरोपी कुलवंत सिंह, सतविंदर सिंह और 7-8 लोग ग्राम रतनपुर निवासी तलविंदर सिंह आदि को साथ लेकर 10 बीघा भूमि फसल में ट्रैक्टर चला दिया। परिजनों के विरोध करने पर आरोपी तलविंदर सिंह ने तमंचा से हवाई फायर कर दिए। परिजन जान बचाकर घर लौट आए। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।