हल्द्वानी: मोबाइल फूड वाहनों के संचालन के नए मानक तय

तीन माह पहले बनाई गई थी कमेटी, एक माह पहले सौंपी गई रिपोर्ट

हल्द्वानी: मोबाइल फूड वाहनों के संचालन के नए मानक तय

अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त करने में आ रही हैं दिक्कतें 

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को लगे कैंप में फूड वाहन संचालकों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र ( एनओसी ) दिए जाने में असमर्थता जताई जा रही है। 
 

अग्निशमन विभाग के सॉफ्टवेयर में वाहन का स्टेशनरी लोकेशन प्रदर्शित हो रहा है। फूड वाहन संचालकों की इस समस्या के लिए बुधवार को आरटीओ ने एसएसपी को पत्र भेजा है। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि मोबाइल फूड वाहनों के लिए मानक तय करने के लिए 3 माह पहले एक कमेटी बनाई गई थी जिसमें आरटीओ, आरटीओ ( एनफोर्समेंट ), और आरआइ ( तकनीकी ) शामिल थे। लगभग एक माह पहले इसकी रिपोर्ट आई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर फूड वाहनों के संचालन के लिए नए मानक निर्धारित किये गए हैं।