बरेली: मौलाना तौकीर रजा ने कहा- मुसलमानों के खिलाफ अघोषित इमरजेंसी लागू कर दी गई है

बरेली: मौलाना तौकीर रजा ने कहा- मुसलमानों के खिलाफ अघोषित इमरजेंसी लागू कर दी गई है

बरेली, अमृत विचार। तिरंगा यात्रा रोके जाने के बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मुसलमानों पर जुल्म,नफ़रत, मस्जिद, मदरसों, बहन बेटियों पर जुल्म के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति के सामने फरियाद रखने को निकलने वाली तिरंगा यात्रा रोकना गलत कदम था। उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रतीक है कि देश भर के मुसलमानों के खिलाफ़  केंद्र सरकार ने अघोषित इमरजेंसी लागू कर दी है। मौलाना ने कहा कि एक तरफ नफरत और जुल्म बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने आरोपियों पर कार्यवाही की जगह मौन धारण कर लिया है जिस से नफरत का माहौल बढ़ता जा रहा है। जुल्म के खिलाफ़ संविधान के दायरे में रह कर आवाज़ उठाने का हक भी छीन लिया गया है। सत्ता की ताकत से हमारी आवाज़ को दबाया जा रहा है। 

वहीं मौलाना ने कहा तिरंगा यात्रा को सभी धर्म और जाति के लोगों जिन्होंने संविधान बचाने के इस मिशन में आगे बढ़कर साथ दिया सभी का आभार व्यक्त करते हैं। मौलाना ने कहा महामहिम से 20 तारीख को ज्ञापन को समय देने का आग्रह किया गया है। यदि समय मिलता है तो प्रतिनिधि मण्डल महामहिम के समक्ष अपनी फरियाद रखेगा। इसके लिए बिना किसी जुलूस, या पैदल यात्रा के सादगी के साथ दिल्ली जाकर महामहिम से मुलाकात करेंगे। उधर आईएमसी प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान, वरिष्ट नेता मुहम्मद नदीम खान, मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी जिन्हें प्रशासन की तरफ से आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के साथ 72 घंटे हाउस अरेस्ट किया गया था। सभी पदाधिकारियों के आवास पर लगे सुरक्षाकर्मी भी हटा लिए गए हैं। 

ये भी पढे़ं- बरेली: कहीं मायके वालों के नाम न करदे जायदाद...पत्नी को उतारा मौत के घाट, सिर कुचलकर पति फरार