पंजाब पीपीसीबी की बड़ी कार्रवाई, पेय पदार्थ फैक्ट्री पर लगा 99.71 लाख का जुर्माना 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पटियाला। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) ने बिना अनुमति के भूजल निकालने के लिए पटियाला में पेय पदार्थ का उत्पादन करने वाली एक फैक्ट्री पर 99.71 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - अब असम में किए गए भूकंप के झटके महसूस, नुकसान की सूचना नहीं

उन्होंने बताया कि पीपीसीबी और अन्य विभागों की एक टीम द्वारा राजपुरा के लकड़ी बाजार में फैक्ट्री परिसर में की गई छापेमारी के बाद यह जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यह छापेमारी फैक्ट्री द्वारा पर्यावरण नियमों के कथित उल्लंघन की जांच के सिलसिले में की गई थी।

ये भी पढ़ें - राजद्रोहपूर्ण लेख लिखने का मामला : जम्मू की अदालत ने पत्रकार, शोधार्थी पर आरोप तय किए 

संबंधित समाचार