हिमाचल में NEP लागू करने के लिए कॉलेजों में 500 प्रोफेसर की नियुक्ति की आवश्यकता : प्रतिनिधिमंडल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू करने के लिए कॉलेजों में 500 से अधिक प्रोफेसर की नियुक्ति की अत्यंत आवश्यकता है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित अकादमिक सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हिमाचल प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने यह बात कही।

ये भी पढ़ें - बिहारः सारण में 50 लाख रूपये की शराब बरामद, दो गिरफ्तार

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं कॉलेज शिक्षक संगठन संघ (एआईएफयूसीटीओ) द्वारा आयोजित 32वें अकादमिक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हिमाचल प्रदेश राजकीय कॉलेज शिक्षक प्राधिकरण (एचजीसीटीए) ने शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि राज्य के 133 में से लगभग 100 कॉलेजों में नियमित प्राध्यापक नहीं हैं, 50 कॉलेज निजी परिसरों से संचालित हो रहे रहे हैं और इनमें से लगभग 30 में केवल दो या तीन प्रोफेसर हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू करने के लिए कॉलेजों में 500 से अधिक प्रोफेसर की नियुक्ति की अत्यंत आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें - अमित शाह ने चिरंजीवी और राम चरण से मुलाकात कर दी ऑस्कर जीत की बधाई 

संबंधित समाचार