'राणा तो हुक्मरान होते हैं...आपने यहां कृषि शुरू कर दी', दीक्षांत समारोह में गाली देने के बाद पाकिस्तानी शिक्षा मंत्री ने मांगी माफी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी शिक्षा मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने एक कॉलेज के दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के दौरान गाली दी जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में राणा ने फैसलाबाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति राणा इकरार से अपनी मुलाकात को याद कर कहा, "राणा तो हुक्मरान (शासक) होते हैं...आपने यहां कृषि शुरू कर दी।" बाद में उन्होंने माफी मांग ली। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के नेताओं ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किसी बड़े मंच पर किया हो। पाकिस्तान में जनरल असीम मुनीर के नए आर्मी चीफ बनने पर जब एक सांसद संसद उन्हें बधाई दे रहे होते हैं तब भी ऐसा ही एक मौका देखने को मिला था। सांसद ने बोलते हुए असीम मुनीर की जगह साहिर मुनीर बोल दिया था, जिस पर उनके पास में बैठे एक सांसद ने अपशब्द कहे थे।

गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी लाहौर में एक दीक्षांत समारोह में भाषण देते हुए पाकिस्तान के शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में मंत्री कहते हैं, 'मैं एक बार फैसलाबाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति राणा इकरार से मिला था। मैंने उनसे कहा कि राणा जनजाति के सदस्यों को शासक माना जाता है। आप (.......) कृषि के क्षेत्र में काम करते हैं।

वीडियो पर मांगी माफी
जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने शिक्षा मंत्री की आलोचना शुरू कर दी। बाद में मंत्री को भी अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने इसके लिए माफी मांगी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'कल GC यूनिवर्सिटी लाहौर में भाषण के दौरान मेरी जुबान फिसल गई थी। मैं इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं। एक शख्स ने उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये हैं केंद्रीय शिक्षा मंत्री। ईमानदारी से कहूं तो इस सरकार में जोकर भरे हैं।

ये भी पढ़ें:  21वीं सदी में विज्ञान कैसे बदल रहा? 

 

संबंधित समाचार