हल्द्वानी: पाइप लाइन बदलने के नाम पर जलापूर्ति ठप करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

चंबलपुल में पाइप लाइन बदलने के कारण बिठौरिया क्षेत्र में चार दिन से जलापूर्ति ठप

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिठौरिया क्षेत्र में पिछले चार दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंबल पुल पाइप लाइन बदलने के कारण पानी की सप्लाई बंद कर रखी है जिस कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

जल संस्थान न तो पेयजल लाइन को समय रहते बदल पा रहा है और न ही टैंकरों से पर्याप्त पानी उपलब्ध करा पा रहा है। स्थानीय महिला ललिता तोलिया ने कहा कि विभाग इस समस्या पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। इसके साथ ही दमुवाढुंगा, जगदंबा नगर में ट्यूबवेल फूंकने से पानी की समस्या लगातार बनी हुई है।


जल संस्थान के ईई का कहना है कि चंबल पुल में लाइन बदलने का काम शनिवार रात में पूरा कर लिया गया था। इसके बाद प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति शुरू हो गई थी लेकिन किसी कारण से बिठौरिया के पार्वती नगर में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है। 1 - 2 दिन में समस्या का हल करके स्थानीय लोगों को पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी।