गडकरी के संदर्भ वाली आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज 

गडकरी के संदर्भ वाली आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज 

नागपुर (महाराष्ट्र)। नागपुर पुलिस की साइबर शाखा ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के संदर्भ वाली आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी दत्तात्रेय जोशी ने व्हाट्सऐप पर प्रसारित पोस्ट में गडकरी का कुछ संदर्भ दिया।

इसकी जानकारी मिलने पर गडकरी के कार्यालय ने ट्विटर के जरिए साइबर पुलिस से एक मामला दर्ज करने का आग्रह किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता के कार्यालय के एक प्रतिनिधि ने बाद में नागपुर में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी और इन पोस्ट को प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें : भारत ने सैन फ्रांसिस्को में जताया भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ पर कड़ा विरोध 

Post Comment

Comment List