जेपी नड्डा 26 मार्च को भोपाल में भाजपा के नए भवन का करेंगे भूमिपूजन 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 26 मार्च को मध्यप्रदेश के भोपाल में भाजपा के पंडित दीनदयाल परिसर में नए भवन का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय पंडित दीनदयाल परिसर में पत्रकारों से चर्चा में यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल परिसर भोपाल के नये भवन का भूमिपूजन श्री नड्डा के कर कमलों से 26 मार्च को होगा। इस दौरान भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन तथा प्रबुद्ध कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को श्री नड्डा संबोधित करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 23 मार्च को भाजपा सरकार के चौथे कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। इसी दिन भाजपा अपने चौथे कार्यकाल को प्रदेश भर में मनाएंगी।

उन्होंने भाजपा सरकार के चौथे कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को सशक्त एवं सक्षम बनाने के लिए उन्हें प्रतिमाह एक हज़ार का आर्थिक संबल देने का निर्णय हो या 12वीं कक्षा में मैरिट में आने वाली प्रतिभाशाली बेटियों को स्कूटी देना का निर्णय हो। भाजपा सरकार के ये निर्णय महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक हैं। 

ये भी पढ़ें- आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए कड़े उपायों से नहीं डरती पंजाब सरकार: केजरीवाल

संबंधित समाचार