डोनाल्ड ट्रंप की हो सकती है गिरफ्तारी, जानिए क्या है पोर्न स्टार को धन के देने का केस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

न्यूयॉर्क। एक पोर्न स्टार को धन का भुगतान करने के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जांच कर रही न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी जल्द ही अपना काम पूरा करने के लिए तैयार है और कानून लागू करने वाले अधिकारी अभियोग की स्थिति में संभावित अशांति से निपटने की तैयारी कर रहे हैं। 

ट्रंप किसी साक्ष्य के बगैर सप्ताहांत से दावा कर रहे हैं कि उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, हालांकि उनके प्रतिनिधियों ने बाद में कहा कि वह मीडिया खबरों एवं लीक के हवाले से ऐसा कर रहे हैं। 

ऐसे मौके पर जब न्यूयॉर्क जूरी की जांच निष्कर्ष की ओर बढ़ रही है, ट्रम्प को अटलांटा और वाशिंगटन में भी आपराधिक जांच का सामना करना पड़ सकता है और महत्वपूर्ण कानूनी संकट पैदा कर सकता है। इसके परिणामस्वरूप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में उनके आगे बढ़ने के अवसर समाप्त हो जाएंगे। ट्रम्प इस दौड़ में एक प्रमुख दावेदार बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- Britain में खालिस्तानी चरमपंथियों के हमले के बाद भारतीय समुदाय के लोगों ने बुलाई एकजुटता बैठक

संबंधित समाचार