देहरादून: अस्पताल के टॉयलेट में जन्म देकर महिला फरार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। बुधवार सुबह एक महिला प्रसव के लिए विकासनगर स्थित जिला उप अस्पताल पहुंची। महिला के साथ एक युवक भी था जिसने पर्ची बनवाई और महिला का नाम प्रीति (23) लिखवाया था। इसके बाद महिला टॉयलेट में गयी और वहां बच्ची को जन्म देकर युवक संग फरार हो गयी। 

जब सफाई कर्मचारी ममता ने बच्ची को टॉयलेट में कमजोर अवस्था में पाया तो नवजात को उठा कर प्रसव रूम ले गयी। डॉ। मंजु राणा ने शिशु की नाजुक हालत देखते हुए उसे ड्रिप चढ़ाई। फिलहाल बच्ची को सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से इलाज के लिए  हाइयर सेंटर भेज दिया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विजय सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।   

 

 

संबंधित समाचार