हल्द्वानी: कोतवाली के सामने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, हड्डियां टूटी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हादसे में रेस्टोरेंट मालिक का घुटना, कूल्हा और कंधा टूटा

रेस्टोरेंट स्वामी के भतीजे की तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोतवाली के बाहर तेज रफ्तार कार सवार ने स्कूटी सवार रेस्टोरेंट मालिक को चपेट में ले लिया। घटना में रेस्टोरेंट मालिक बुरी तरह घायल हो गए और कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

आनंद बाग तल्ला गोरखपुर निवासी इन्दर चिलवाल पुत्र स्व.चतुर सिंह चिलवाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनके चाचा रतन चिलवाल बस स्टेशन के पास स्थित चिलवाल भोजनालय के मालिक हैं। रात करीब 10 बजे वह अपनी स्कूटी संख्या यूके 04 टी 7806 पर सवार होकर घर के लिए निकले थे।

वह अभी कोतवाली के सामने पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार कार संख्या यूके 06 एएल 2413 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जोरदार टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका घुटना, कूल्हा और कंधे की हड्डी टूट गई। आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई है।

 

 

संबंधित समाचार