पीलीभीत: साहब, बचपन से ही खराब है युवक की आंख...कराइए तो जांच
युवक की आंख फोड़ने के मामले में दूसरे पक्ष ने लगाए संगीन आरोप
पीलीभीत, अमृत विचार। अभी कुछ दिन पहले ही एसपी के आदेश पर सुनगढ़ी थाने में एक युवक की ओर से दो लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें होली के दिन हुए झगड़े में ईंट मारकर एक आंख फोड़ने के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में नया मोड़ आया है। दूसरे पक्ष से एक युवती ने एसपी को शिकायत पत्र दिया है। जिसमें छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए। यह भी बताया कि जिस आंख के ईंट मारने से खराब होने की बात कही गई है वह तो बचपन से ही खराब है।
एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में दूसरे पक्ष से एक युवती ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। दो भाई परिवार का भरण पोषण करने के लिए अक्सर बाहर रहते हैं। मोहल्ले के ही कुछ युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जोकि पीड़िता व उसकी अन्य बहनों पर बुरी नजर रखते हैं। कई बार छेड़छाड़ कर चुके हैं।
आठ मार्च की दोपहर एक बजे उसके भाइयों पर हमला कर मारपीट की। लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए और घरेलू सामान में तोड़फोड़ की गई। जब बहनें बचाने गई तो आरोपियों ने छेड़छाड़ की। 10 मार्च को रात करीब साढ़े नौ बजे आरोपियों ने दोबारा हमला कर मारपीट की। चारों बहनों को पकड़ लिया और दुष्कर्म करने की कोशिश की। यह भी बताया कि हमला करने वाले एक युवक की आंख बचपन से खराब है। उसी आंख के मारपीट में खराब होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। मामले की जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने सुनगढ़ी पुलिस को जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढे़ं- पीलीभीत: देर रात हलवाई के घर में घुसकर युवक ने खुद की गर्दन पर चलाई छुरी, हड़कंप
