पीलीभीत: देर रात हलवाई के घर में घुसकर युवक ने खुद की गर्दन पर चलाई छुरी, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पुलिस मानसिक मंदित बताकर छोड़ा, परिवार को सताई चिंता

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के एक हलवाई के घर मोहल्ले का युवक घुस आया और सब्जी काटने वाली छुरी अपनी गर्दन पर चलाकर खुदकुशी की कोशिश की। जिसमें वह घायल भी हो गया। किसी तरह युवक को पकड़कर बचाया। घटना की वीडियो भी बनाई। कोतवाली पुलिस के युवक को मानसिक मंदित बताकर छोड़े जाने से आहत परिवार ने एसपी से शिकायत की है। यह भी कहा है कि उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की कोशिश की जा रही है।

शहर के मोहल्ला खकरा के रहने वाले अनूप कुमार ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह हलवाई की दुकान करते हैं। 17 मार्च की रात करीब एक बजे मोहल्ले का एक युवक उनके घर में घुस आया। जब उन्होंने उसे घर में घुसते देख पकड़ लिया। युवक से बात की गई तो वह कहने लगा कि कुछ लोगों ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली है।

वह उसे जेल में बंद कराने की धमकी भी दे रहे हैं। इतना सुनने के बाद पीड़ित ने युवक को घर के बाहर की तरफ खड़ा कर दिया और पैंट पहनने के लिए भीतर चले गए। आरोप है कि इसी बीच सब्जी काटने वाली छुरी से युवक ने अपनी गर्दन पर वार कर खुद को लहूलुहान कर लिया।

किसी तरह उससे छुरी छीनी और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मगर, पुलिस ने उसे मानसिक मंदित बताकर छोड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि युवक मानसिक मंदित नहीं है। वह ढोंग कर पीड़ित के परिवार को फंसा सकता है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बीसलपुर के युवक की नोएडा में मौत, परिजन बोले- प्रेम प्रसंग में हत्या कर लटकाया

संबंधित समाचार