पीलीभीत: बीसलपुर के युवक की नोएडा में मौत, परिजन बोले- प्रेम प्रसंग में हत्या कर लटकाया

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

11 साल से मामा-मामी के साथ रह रहा था युवक, तीन साल से थी अनबन

बीसलपुर, अमृत विचार। 11 साल से मामा-मामी के साथ नोएडा में रह रहे बीसलपुर के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव फंदे से लटका मिला। परिजन ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया। नोएडा पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन में जुट गई है।

कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम रढ़ैता का रहने वाला धर्मेंद्र (25) पुत्र साधुराम 11 वर्ष पूर्व अपने मामा जगदीश व मामी संतरा देवी के साथ नोएडा के कस्बा देवकलां स्थित फैक्ट्री में नौकरी करने गया था। उस वक्त उसकी उम्र केवल 14 वर्ष थी। वह मामा के साथ ही किराए पर लिए गए कमरे में रहता था। पिछले कुछ समय से मामा युवक के साथ रहने पर आपत्ति जता रहे थे। जिसके चलते परिजन की मानें तो मामा-भांजे के बीच अनबन चल रही थी।

बुधवार को धर्मेंद्र का शव नोएडा में ही कमरे में फंदे पर लटका मिला। इसकी सूचना परिवार को दी गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पिता अन्य परिजन के साथ नोएडा पहुंचे। उनका आरोप था कि बेटे की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई है। उसके बाद खुदकुशी का रूप देते हुए फंदे से लटका दिया गया।

नोएडा पुलिस ने सूचना पर मौका मुआयना कर जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां का कहना है कि एक दिन पहले मकान मालिक और नोएडा में रह रहे उनके भाई से बेटे धर्मेंद्र की कहासुनी हुई थी। उन्होंने फोन करके बेटे को नाले के पास बुलाया था। उसके कुछ समय बाद ही शव फंदे पर झूलता मिला।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: वनरक्षक को ट्रैक्टर में फंसाकर दूर तक घसीटा, गोलियां भी बरसाईं... जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार